Awaaz24x7-government

उत्तराखण्डः सहयोग के नाम पर प्राईवेट व्यक्तियों को काम पर रखने वाले अधिकारियों की अब खैर नहीं! जिलाधिकारी ऊधम सिंह नगर ने कही बड़ी बात

Uttarakhand: Now there is no mercy for the officers who employ private persons in the name of cooperation! District Magistrate of Udham Singh Nagar said something big

रुद्रपुर। राजकीय कार्यों में सहयोग के नाम पर अपरोक्ष रूप से प्राईवेट व्यक्तियों को अपने साथ काम पर रखने वाले अधिकारियों के खिलाफ अब सख्त कार्यवाही होगी। इसको लेकर जिलाधिकारी द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि विभागों में लोक प्रशासन की पारदर्शी एवं उत्तरदायी, भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था बनाये जाने के उद्देश्य से अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा बिना विभाग की अनुमति लिए अपने राजकीय कार्यों में सहयोग के नाम पर अपरोक्ष रूप से प्राईवेट व्यक्तियों को अपने साथ में रखा जा रहा है। इससे शासन-प्रशासन की स्वच्छ एवं पारदर्शी छवि तो धूमिल होती है, साथ ही भ्रष्टाचार निवारण के संबंध में कर्मचारियों एवं आम जनता के मध्य नकारात्मक संदेश भी जाता है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में यदि ऐसा कोई प्रकरण प्रकाश में आता है तो ऐसे अधिकारी और कर्मचारी के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये हैं कि शासन द्वारा राजस्व विभाग के समस्त कार्यालयों में लोक प्रशासन की पारदर्शी एवं उत्तरदायी, भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था बनाये जाने हेतु प्रदत्त निर्देशो का अक्षरश अनुपालन सुनिश्चित करते हुए अपने स्तर से अधीनस्थ को निर्देशित करना सुनिश्चित करें। साथ ही राजस्व विभाग के अन्तर्गत अपने एवं अपने अधीनस्थ कार्यालयों को शासन के उक्त निर्देशों का अनुपालन करने हेतु निर्देशित करते हुए लोक प्रशासन की पारदर्शी एच उत्तरदायी भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था बनाये जाने हेतु प्रदत्त उक्त निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करना सुनिश्चित करें।