Awaaz24x7-government

उत्तराखण्डः IAS बनीं निधि यादव! 2017 बैच हुआ अलॉट, मिल सकती हैं बड़ी जिम्मेदारियां

Uttarakhand: Nidhi Yadav becomes IAS! 2017 batch allotted, may get big responsibilities

देहरादून। पीसीएस अधिकारी निधि यादव को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) में पदोन्नति मिल गयी है। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने इसको लेकर आदेश जारी किया है। निधि यादव को डीओपीटी ने 2017 बैच आवंटित किया है। उनके साथ के पीसीएस अधिकारी पहले ही आईएएस पर पदोन्नत हो चुके थे, लेकिन निधि यादव को फिलहाल इसका इंतजार था। पीसीएस अधिकारी निधि यादव का पूर्व में हुई डीपीसी के दौरान लिफाफा बंद रखा गया था। इसके पीछे की वजह विजिलेंस जांच थी जो उनके खिलाफ चल रही थी। निधि यादव पर आय से अधिक संपत्ति के आरोप लगे थे, जिसके बाद सरकार ने उनकी विजिलेंस की जांच करने के आदेश दिए थे। हालांकि विजिलेंस ने इस प्रकरण की जांच करने के बाद उन्हें क्लीन चिट दे दी थी। इसके बाद उनके प्रमोशन का रास्ता भी साफ हो गया था। विजिलेंस की क्लीन चिट मिलने के बाद उत्तराखंड कार्मिक विभाग ने यूपीएससी और डीओपीटी को इससे संबंधित जानकारी भेजी। उधर डीओपीटी ने भी पूर्व में इससे संबंधित कुछ प्रपत्र मांगे थे, जो कार्मिक विभाग द्वारा भेज दिए गए थे। इसी तरह कई बार कार्मिक विभाग और डीओपीटी के बीच संवाद हुआ। सभी जरूरी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद डीओपीटी ने प्रमोशन से जुड़ा आदेश जारी किया है। सीनियरिटी के लिहाज से देखा जाए तो निधि यादव को 2017 बैच आवंटित हुआ है। वह विनोद गिरि गोस्वामी के बाद सीनियरिटी में रहेंगी। फिलहाल निधि यादव लंबे समय से पंचायती राज के निदेशक की जिम्मेदारी संभाल रही हैं। अब प्रमोशन मिलने के बाद उन्हें कुछ दूसरी जिम्मेदारियां भी मिल सकती हैं।