उत्तराखण्डः उत्तरकाशी में हलचल! भूकंप के झटकों से हिले लोग, रिक्टर स्केल पर 3.0 रही तीव्रता

Uttarakhand: Movement in Uttarkashi! People shaken by earthquake, intensity was 3.0 on Richter scale.

उत्तरकाशी। उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां मोरी में आज शुक्रवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस दौरान हलचल होते ही लोगों में हड़कंप मच गया और लोग घरों से निकलकर बाहर आ गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.0 बताई गयी है। वहीं भूकंप का केंद्र बिंदु सिंगतुर वन क्षेत्र, उत्तरकाशी-हिमाचल बॉर्डर बताया गया है। हालांकि राहत की खबर ये है कि इसमें किसी भी प्रकार हानि की सूचना नहीं है।
सामान्यतः समझें कि ऊपर से शांत दिखने वाली धरती के अंदर हमेशा उथल-पुथल मची रहती है। धरती के अंदर मौजूद प्लेटें आपस में टकराती रहती हैं जिसके चलते हर साल भूकंप आते हैं। भू-विज्ञान के जानकार बताते हैं कि हमारी धरती 12 टैक्टोनिक प्लेटों पर स्थित है। इन प्लेटों के टकराने पर जो ऊर्जा निकलती है, उसे भूकंप कहा जाता है। बता दें कि धरती की सतह के नीचे जहां पर चट्टानें आपस में टकराती हैंं या टूटती हैं, उस जगह को भूकंप का केंद्र या फोकस कहा जाता है। इसे हाइपोसेंटर भी कहा जाता है। इस केंद्र से ही भूकंप की ऊर्जा तरंगों के रूप में बतौर कंपन फैलती है। ये कंपन उसी तरह होता है, जैसे शांत तालाब में पत्थर फेंकने से तरंगें फैलती हैं। साइंस की भाषा में समझें तो धरती के केंद्र को भूकंप के केंद्र से जोड़ने वाली रेखा जिस स्थान पर धरती की सतह को काटती है, उसे भूकंप का अभिकेंद्र यानी एपिक सेंटर कहा जाता है। नियमों के मुताबिक धरती की सतह पर यह स्थान भूकंप के केंद्र से सबसे नजदीक होता है।