Awaaz24x7-government

उत्तराखण्डः देहरादून से गिरफ्तार बांग्लादेशी घुसपैठिए ममून हसन को लेकर बड़ा खुलासा! हिंदू महिला का धर्मांतरण कर फरजाना अख्तर रखा नाम, पुलिस ने तेज की जांच

Uttarakhand: Major revelation regarding Bangladeshi infiltrator Mamun Hasan, arrested in Dehradun! Hindu woman converted to Islam and changed her name to Farzana Akhtar; police intensify investigatio

देहरादून। उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून से गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक ममून हसन को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। ममून हसन को लेकर हिंदू महिला का धर्मांतरण किए जाने के संबंध में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं। हिंदू महिला के मुस्लिम नाम से बने बांग्लादेशी दस्तावेज पुलिस के हाथ लगे हैं। आरोपी ने बांग्लादेश में अपनी हिंदू प्रेमिका को फरजाना अख्तर बनाकर उससे निकाह किया था। उसके बाद निकाह कर अवैध रूप से भारत आया था। इस मामले में धर्मांतरण कराने वाले गिरोह का हाथ होने की भी आशंका जताई जा रही है। साथ ही धर्मांतरण का मामला सामने आने पर पुलिस पूरे प्रकरण में सभी पहलुओं पर विस्तृत जांच कर रही है। बता दें कि थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस और एलआईयू ने 20 नवंबर को सूचना के आधार पर नेहरू कॉलोनी क्षेत्र से बांग्लादेशी घुसपैठिए ममून हसन निवासी मेहरपुर बांग्लादेश और रीना चौहान निवासी त्यूणी देहरादून को गिरफ्तार किया था। दोनों वर्तमान में अलकनंदा एन्क्लेव में किराए के मकान में रह रहे थे। ममून 2019, 2020 और 2021 में तीन बार टूरिस्ट वीजा पर भारत आकर देहरादून में रीना से मिला था। जानकारी के मुताबिक 2022 में ममून हसन रीना को अवैध रूप से सीमा पार कर कर बांग्लादेश ले गया। दोनों ने शादी कर ली। ममून हसन ने रीना को अवैध रूप से बांग्लादेश ले जाने के बाद उसका धर्मांतरण कराया और उसका नया नाम फरजाना अख्तर रख दिया। कुछ दिन बांग्लादेश में रहने के बाद आरोपी और रीना चौहान उर्फ फरजाना अख्तर अवैध रूप से सीमा पार करके देहरादून आ गए। अवैध रूप से देहरादून पहुंचे आरोपी को बचाने के लिए रीना ने अपने पहले पति के नाम से उसके फर्जी दस्तावेज भी बनवा दिए। रीना ने यह दस्तावेज कहां से बनवाए, अब पुलिस इसकी जानकारी जुटा रही है। क्योंकि फर्जी दस्तावेज साल 2022 में बनाए गए थे।