नैनीतालः हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव! मतदान जारी, अधिवक्ताओं में दिखा उत्साह! शाम को आयेगा परिणाम
नैनीताल। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है। इस दौरान 8 पदों के लिए 21 दावेदार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। सुबह 10 बजे से हाईकोर्ट बार एसोसिएशन में बने मतदान केन्द्र पर वोटरों की भीड जुटना शुरू हो गई थी। मतदान को लेकर अधिवक्ताओं में खासा उत्साह दिखाई दिया। मुख्य चुनाव अधिकारी कुर्बान अली ने बताया कि हाईकोर्ट बार एसोसिएशन से जुड़े लगभग 17 सौ अधिवक्ता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव में ‘वन बार वन वोट’ नियम को सख्ती से लागू किया गया है। शाम 4 बजे तक मतदान के बाद देर शाम तक मतगणना के बाद परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। मतदान शांति पूर्ण तरीके से जारी है।