Awaaz24x7-government

Uttarakhand: श्रीनगर में गुलदार का आतंक! घास लेने जंगल गई महिलाओं पर झपट्टा, दहशत में ग्रामीण

Uttarakhand: Guldar's terror in Srinagar! Women who went to the forest to collect grass pounced on, villagers in panic

श्रीनगर। उत्तराखण्ड में गुलदार का आतंक लगातार जारी है। आए दिन गुलदार द्वारा लोगों पर हमला किया जा रहा है, जिससे हर तरफ दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है। ताजा मामला श्रीनगर से सामने आया है। यहां गुरुवार को कीर्तिनगर ब्लॉक के नैथाणा गांव की तीन महिलाओं पर गुलदार ने हमला कर दिया। महिलाएं गांव के पास ही जंगल मे घास लेने गई थीं। गुलदार ने महिलाओं को नाखून व दांत मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया। वहीं महिलाओं के शोर मचाने पर गुलदार भाग गया। इसके बाद आस पास के लोगों ने महिलाओं उपचार के लिए बेस अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सा अधीक्षक अजय विक्रम सिंह ने बताया कि जख्म गहरे हैं, लेकिन तीनों महिलाएं खतरे से बाहर हैं। उनका इलाज किया जा रहा है।