Awaaz24x7-government

दुखदः नहीं रहे उत्तराखण्ड क्रांति दल के नेता दिवाकर भट्ट! आवास पर ली अंतिम सांस, कल हरिद्वार में होगा अंतिम संस्कार

Sad: Uttarakhand Kranti Dal leader Diwakar Bhatt is no more! He breathed his last at his home. The last rites will be performed in Haridwar tomorrow.

देहरादून। हरिद्वार से एक दुखद खबर सामने आई है। आज मंगलवार देर शाम उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट का निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार थे। उन्होंने हरिद्वार में अपने आवास पर अंतिम सांस ली। बताया जाता है कि वे पिछले कुछ दिनों से देहरादून के इंद्रेश अस्पताल में भर्ती थे। 26 नवंबर को हरिद्वार के खड़खड़ी श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार होगा। बता दें कि दिवाकर भट्ट उत्तराखंड राज्य आंदोलन के अग्रणी कार्यकर्ताओं में रहे हैं। वह उत्तराखंड क्रांति दल के संस्थापकों में से एक थे। उन्होंने लंबे समय तक इसी दल के सदस्य रहकर राज्य स्थापना आंदोलन का नेतृत्व किया। बाद में वह भाजपा में शामिल हुए थे, वे विधायक भी रहे हैं। इसके बाद वह वापस यूकेडी में लौटे आए थे। उनके निधन के बाद समर्थकों में शोक में लहर दौड़ गई। दिवंगत दिवाकर भट्ट के बेटे ललित भट्ट ने उनके देहांत की पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार दिवाकर भट्ट की तबीयत लंबे समय से खराब चल रही थी। हालत बिगड़ने पर उन्हें देहरादून ले जाया गया था, जहां चिकित्सकों ने इलाज के लिए असमर्थता जताई। परिजनों के अनुसार डॉक्टरों द्वारा मना किए जाने के बाद लगभग तीन घंटे पहले ही उन्हें देहरादून से हरिद्वार लाया गया था। लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हुआ और उन्होंने अंतिम सांस ली।