Awaaz24x7-government

उत्तराखण्ड में बड़ा हादसाः टिहरी में खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस! पांच लोगों की मौत, इलाके में पसरा मातम

Major accident in Uttarakhand: Bus full of passengers falls into a ravine in Tehri! Five people dead, mourning spreads in the area.

टिहरी गढ़वाल। उत्तराखण्ड में आज सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां टिहरी जिले के नरेंद्रनगर कुंजापुरी मंदिर के समीप एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि बस में 29 यात्री सवार थे जो गुजरात से कुंजापुरी मंदिर दर्शन के लिए आए हुए है। इस हादसे में पांच लोगों की मौत होने की खबर है, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। सोमवार दोपहर जिला नियंत्रण कक्ष टिहरी द्वारा एसडीआरएफ वाहिनी नियंत्रण कक्ष को थाना क्षेत्र नरेन्द्रनगर के अंतर्गत कुंजापुरी-हिंडोलाखाल के पास एक बस के लगभग 70 मीटर गहरी खाई में गिरने की सूचना मिली। बस में 29 लोगों के सवार होने की संभावना बताई गई। सेनानायक एसडीआरएफ अर्पण यदुवंशी के निर्देशानुसार पोस्ट ढालवाला, पोस्ट कोटि कॉलोनी व एसडीआरएफ वाहिनी मुख्यालय से एसडीआरएफ की कुल पांच टीमें तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। स्थानीय लोगों ने भी तुरंत राहत-बचाव कार्य शुरू किया। मौके पर पहुंची पुलिस-प्रशासन की टीम ने बस से घायलों को निकालने के लिए रेस्क्यू शुरू किया। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया कि हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है, जिनमें चार पुरुष और एक महिला शामिल है। तीन घायलों को एम्स ऋषिकेश और चार घायलों को श्रीदेव सुमन उप जिला चिकित्सालय नरेंद्रनगर में भर्ती कराया गया है। 17 लोग सामान्य  है।