उत्तराखण्डः ऋषिकेश में वन भूमि चिन्हीकरण की कार्रवाई से फैला आक्रोश! रेलवे ट्रैक पर बैठे लोग, पथराव के बाद पुलिस ने किया लाठीचार्ज

Uttarakhand: Forest land demarcation sparks outrage in Rishikesh! People sit on railway tracks, stone pelting followed by police lathi charge

ऋषिकेश। ऋषिकेश में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मकानों के आसपास खाली प्लाटों का चिन्हीकरण करने को लेकर लोगों में खासी नाराजगी देखने को मिल रही है। यही नाराजगी आज रविवार को आक्रोश में बदल गयी और लोग विरोध प्रदर्शन करने लगे। देखते ही देखते अमितग्राम में विरोध प्रदर्शन के बाद लोगों ने मनसा देवी फाटक के पास बाईपास मार्ग जाम कर दिया। इस दौरान भारी भीड़ को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात है। आरोप है कि भीड़ ने  पुलिस पर पथराव भी कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को वहां से हटाया। वहीं इससे पहले कोच्चिवली से आने वाली और योग नगरी स्टेशन से जाने वाली गंगानगर एक्सप्रेस करीब डेढ़ घंटे से ट्रैक पर रुकी हुई है, जिससे मुसाफिरों को फजीहत का सामना करना पड़ रहा है। इन दोनों ट्रेन की वजह से अन्य ट्रेनों के संचालक पर भी असर पड़ता हुआ नजर आ रहा है। बता दें कि वन विभाग की टीम बीस बीघा, शिवाजीनगर, बापूग्राम, सुमन विहार, अमितग्राम, गीतानगर, नंदूफार्म, मनसा देवी, नंदू फार्म क्षेत्र में खाली प्लॉटों का अधिग्रहण कर रही है। वहीं लोग लगातार इसका विरोध कर रहे हैं।