Awaaz24x7-government

उत्तराखण्डः रुड़की में बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े दुकान में की ताबड़तोड़ फायरिंग! इलाके में मचा हड़कंप, दो लोग घायल

Uttarakhand: Fearless miscreants opened fire in a shop in broad daylight in Roorkee! There was panic in the area, two people were injured

रुड़की। हरिद्वार के रुड़की में अपराधियों के हौंसले इस कदर बुलंद हैं कि वो दिनदहाड़े फायरिंग की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। यहां गणेशपुर में आज दिनदहाड़े सैनेटरी की दुकान पर ताबड़तोड़ फायरिंग से हड़कंप मच गया। फायरिंग की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इस घटना के बाद जहां लोगों में दहशत व्याप्त है, वहीं आक्रोश भी देखने को मिल रहा है। बताया जा रहा है कि फायरिंग की घटना में दुकान मालिक के बेटे समेत दो लोग घायल हो गए, जिन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। जिसके बाद वीडियो भी सामने आया है। पुलिस के मुताबिक यह घटना दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश के चलते हुई है,  जिसका कारण एक युवती से प्रेम-प्रसंग बताया जा रहा है। दोनों पक्षों पर पहले से गंभीर धाराओं में केस दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है और हर पहलू से जांच कर रही है।