उत्तराखण्डः रुड़की में बेखौफ बदमाशों का आतंक! फिर चली दिनदहाड़े गोलियां, कार सवार पर हमला

रुड़की। रुड़की में बेखौफ बदमाशों का आतंक बदस्तूर जारी है। लगातार आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है, जिससे लोगों में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है। आज लक्सर से लौट रहे कार सवार पर बाईक सवार छह युवकों ने हमला कर दिया। इसके साथ ही कार में पीछे की तरफ से गोली भी मारी गई और गाड़ी में तोड़फोड़ भी की गई। इस हमले में कुल तीन लोग घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल रुड़की लाया गया। वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। बता दें कि रूड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर चुंगी निवासी नवाब की कार से टकराकर उस समय एक युवक की मृत्यु हो गई थी, जब वह बीती सात अप्रैल को लक्सर से अपनी कार पर सवार होकर लौट रहा था। इस मामले में कार सवार नवाब पर मुकदमा दर्ज हुआ था।
अब नबाब को लक्सर कोतवाली में पुलिस ने बयान दर्ज करने के लिए बुलाया था वह अपने साथियों के साथ लक्सर कोतवाली गया था। बताया गया है वहां से वापस लौटते समय डोसनी फाटक के पास बाईक पर सवार छह युवकों ने उन्हें रोक लिया और उनके ऊपर हमला कर दिया। बताया गया है कि बाइक सवार युवकों द्वारा फायरिंग भी की गई, जिसमें गोली नबाब को लगी। साथ ही इस हमले में उनके भाईयों को भी हल्की चोटें आई है। घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल लाया गया। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। घटना की सूचना पाकर पिरान कलियर विधायक हाजी फुरकान भी मौके पर पहुंचे और घटना पर कड़ी निंदा जताते हुए कहा कि इस घटना में चार लोग घायल हो गए, जिनका उपचार किया जा रहा है। वहीं कार में सवार घायलों के पिता ने बताया कि लक्सर कोतवाली से निकलने के बाद से ही बाईक सवार लोगों ने गोली चलाई और लाठी डंडों से हमला भी किया।