Awaaz24x7-government

उत्तराखण्डः खूनी खेल में बदली चुनावी रंजिश! किच्छा के दरऊ गांव में युवक की दिनदहाड़े हत्या, गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला इलाका

Uttarakhand: Electoral rivalry turns into bloody game! A youth was murdered in broad daylight in Daru village of Kichha, the area was shaken by the sound of bullets

रुद्रपुर। ऊधम सिंह नगर जिले के किच्छा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दरऊ में बेखौफ अपराधियों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया। गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान गफ्फार खान का भतीजा बताया जा रहा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटना की जानकारी लेने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक दरऊ में दो परिवारों के बीच रंजिश चल रही है। सोमवार को रंजिश खूनी खेल में बदल गयी। एक पक्ष ने दिनदहाड़े दूसरे पक्ष के घर पर धावा बोलकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इसमें एक युवक की गोली लगने से मौत हो गयी। एक व्यक्ति घायल बताया जा रहा है। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। सूचना पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंचा और हमलावर फरार हैं। घटना के बाद तनाव को देखते हुए मौके पर भारी फोर्स तैनात की गयी है। पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक हमलावरों ने घर के बाहर से ही ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इसी दौरान घर के बाहर खड़ा अकरम का पुत्र अलीम गोली लगने से वहीं गिर पड़ा। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कई राउंड फायर और काफी देर तक तांडव मचाने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गये। घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा है। वहीं पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने इसे चुनावी रंजिश बताते हुए आरोपियों पर कार्रवाही की मांग की है।