Awaaz24x7-government

उत्तराखण्डः जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख का चुनाव! नैनीताल में जबरदस्त हंगामा, कांग्रेसियों ने लगाए गंभीर आरोप, धक्का-मुक्की तक पहुुंची बात

Uttarakhand: Election of District Panchayat President and Block Pramukh! Huge uproar in Nainital, Congressmen made serious allegations, things reached to pushing and shoving

नैनीताल। उत्तराखण्ड में आज गुरूवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख पदों के लिए मतदान हो रहा है। मतदान सुबह 10 बजे शुरू हो गया, जो दोपहर 3 बजे संपन्न होगा! मतदान संपन्न होने के बाद आज ही वोटों की गिनती भी होगी। इस बीच सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस और प्रशासनिक अमला अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है। इधर चुनाव से पहले कई जगहों पर खासा घमासान देखने को मिला। बुधवार को ऊधम सिंह, नैनीताल और अल्मोड़ा के द्वाराहाट में खासा हंगामा हुआ। इस बीच आज गुरूवार को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव से ठीक पहले नैनीताल में राजनीतिक संग्राम ने उग्र रूप ले लिया। इस दौरान कांग्रेस ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया कि वोट देने जा रहे उसके 6 से 7 जिला पंचायत सदस्यों को अपने साथ ले जाने कोशिश की गई। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के साथ धक्का-मुक्की, पूर्व विधायक संजीव आर्य और हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश के साथ मारपीट होने की बात भी कही जा रही है। आरोप है कि यह हमला सिविल ड्रेस में मौजूद लोगों ने किया, जबकि पुलिस मौके पर मूकदर्शक बनी रही। पूरा घटनाक्रम यशपाल आर्य के फेसबुक पेज पर लाइव प्रसारित किया गया है। कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पा नेगी ने दावा किया कि झड़प में उनके पति पर भी हमला हुआ और कई कांग्रेस सदस्यों के कपड़े फाड़ दिए गए। कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि भाजपा किसी भी तरह से चुनाव को प्रभावित करना चाहती है। वहीं भाजपा की ओर से अब तक इस मामले में कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस-प्रशासन पर निष्पक्ष कार्रवाई का दबाव बढ़ रहा है।