उत्तराखण्डः हल्द्वानी पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा! विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं संग की चर्चा, बोले- चुनाव से पहले ही विदा हो सकते हैं सीएम धामी

Uttarakhand: Congress national spokesperson Alok Sharma arrived in Haldwani and discussed the assembly elections with party workers, saying CM Dhami may leave before the elections.

हल्द्वानी। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा रविवार को एक दिवसीय दौरे पर हल्द्वानी पहुंचे। यहां पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की। वहीं उन्होंने भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि हो सकता है, 2027 के चुनाव से पहले ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की विदाई हो जाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरी एकजुटता के साथ विधानसभा चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि लोकसभा और विधानसभा के चुनावों में मुद्दे अलग-अलग होते हैं। झूठ के पैरोकार और खनन माफियाओं का कंप्रेजन नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि जब चुनाव आएगा, तब राज्य के मुद्दे ज्यादा हावी होंगे। कांग्रेस केंद्र की नीतियों के साथ-साथ राज्य सरकार की नीतियों का पर्दाफाश करेगी। राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा ने कहा कि प्रदेश में खनन का मुद्दा, फिर पेपर लीक का मामला, बेरोजगारी हो या पलायन, या फिर महिला सुरक्षा कांग्रेस पार्टी एकजुट होकर बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंकेगी। उन्होंने केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि मनरेगा का नाम ही परिवर्तन नहीं हुआ है, बल्कि मनरेगा को पैसा बचाओ योजना बना दिया गया है।