उत्तराखण्डः जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में बवाल! नैनीताल के बेतालघाट में फायरिंग, अल्मोड़ा के द्वाराहाट में चले ईंट और पत्थर

नैनीताल/अल्मोड़ा। उत्तराखण्ड में आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आखिरी चरण की प्रक्रिया के तहत प्रदेश के 12 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुखों के लिए मतदान हुआ। इस बीच नैनीताल और अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट में खासा बवाल देखने को मिला। नैनीताल में कांग्रेसी भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए हाईकोर्ट तक पहुंच गए। इधर अल्मोड़ा के द्वाराहाट में दो पक्ष आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते बात इतनी बिगड़ गयी कि नौबत पत्थरबाजी तक पहुंच गयी। हांलाकि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बमुश्किल मामले को शांत कराया। इस झड़प का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसके बाद सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। इधर नैनीताल के बेतालघाट में फायरिंग की घटना से हड़कंप मच गया। यहां भारी भीड़ की मौजूदगी में एक शख्स खुलेआम फायरिंग करता नजर आया। इसका भी वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसके बाद लोग सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं। कुल मिलाकर जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख चुनाव में खासा बवाल देखने को मिला।