उत्तराखण्डः ऋषिकेश में अवैध निर्माण का मामला! हाईकोर्ट ने सरकार से पूछा सवाल, कल फिर होगी सुनवाई

Uttarakhand: Case of illegal construction in Rishikesh! High Court asked the government a question, hearing will be held again tomorrow

नैनीताल। हाईकोर्ट ने ऋषिकेश में हो रहे अवैध निर्माण को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई की। मामले की गंभीरता को देखते हुए अब कल कोर्ट में मामले की सुनवाई होगी। आज हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा है कि क्या किसी ज्योलोजिकल सर्वे और प्लान डेवलपमेंट के तहत निर्माण किए जा सकते हैं या नही। बता दें कि ऋषिकेश निवासी पंकज अग्रवाल व अन्य ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर कहा है कि देहरादून के ऋषिकेश में स्वीकृत मानचित्र के विपरीत जाकर कुछ लोगों द्वारा अवैध निर्माण किए जा रहे हैं। मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण ने इन अवैध निर्माणों सील किया था, लेकिन कुछ समय बाद विकास प्राधिकरण के एई ने उक्त सीलिंग से प्रतिबंध हटाकर अवैध निर्माण को कम्पाउंड करते हुए मानचित्र स्वीकृत कर दिया। याचिकाकर्ता का कहना है कि अवैध निर्माणों पर रोक लगाई जाए, ताकि पर्यावरण को बचाया जा सके। याचिका में आगे यह भी कहा गया है कि अवैध निर्माण का कार्य ऋषिकेश में ही नहीं, बल्कि देहरादून मसूरी में भी चल रहा है।