Awaaz24x7-government

उत्तराखण्डः हल्द्वानी में कार बहने से चार लोगों की मौत का मामला! फिर चर्चाओं में आया ऊधम सिंह नगर जिला अस्पताल, लोग बोले- रैफर सेंटर बनकर रह गया हॉस्पिटल, स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की जांच

Uttarakhand: Case of four people dying due to car drowning in Haldwani! Udham Singh Nagar District Hospital again in the news, people said- the hospital has become a referral center, Health Departmen

रुद्रपुर। हल्द्वानी में तेज बारिश और जलभराव के कारण नाले में कार बहने से हुई नवजात सहित चार लोगों की मौत के मामले में हल्द्वानी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। वहीं किच्छा अस्पताल और रुद्रपुर जिला अस्पताल से गर्भवती महिला को रेफर करने के मामले में स्वास्थ्य विभाग ने भी जांच शुरू कर दी है। सीएमओ डॉक्टर केके अग्रवाल ने बताया कि हल्द्वानी में बरसात के कारण नाले में कार बहने से चार लोगों की मौत हुई थी, जिसमें प्रसूति महिला व परिवार ऊधम सिंह नगर जनपद के बरी क्षेत्र के रहने वाला था। बताया जा रहा है कि गर्भवती पहले किच्छा अस्पताल पहुंची थी, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया और उसके बाद जिला अस्पताल से भी उसे हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया गया। आखिर किन कारणों के चलते रेफर किया गया है इसकी जांच स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही है। उन्होंने कहा कि जो भी कर्मचारी इस मामले में दोषी पाए जाएंगे, निश्चित रूप से उनपर कार्रवाई की जाएगी और क्या कुछ कमियां रही हैं इसको भी ठीक किया जाएगा। वहीं इस घटना के बाद जिला अस्पताल पर फिर से सवाल उठने लगे हैं। लोगों की मानें तो जिला अस्पताल रेफर हॉस्पिटल बनकर रह गया है। लोगों का कहना है कि अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं के चलते मरीजों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लोगों ने अस्पताल की दशा सुधारने की मांग की है।