उत्तराखण्डः काशीपुर में कांग्रेस नेता से मारपीट का मामला! पुलिस ने गिरफ्तार किए दो हमलावर, पूछताछ में सामने आई पुरानी रंजिश की बात

काशीपुर। काशीपुर में कांग्रस के नेता रवि पपनै पर हमला करने वाले दो हमलावरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले का खुलासा करते हुए काशीपुर सीओ ने बताया कि 17 जून को रवि पपनै पुत्र पूरन चन्द्र निवासी सैनिक कालोनी जसपुर खुर्द थाना आईटीआई ने दर्ज रपट में कहा था कि वह वर्तमान में काग्रेस पार्टी का प्रदेश सचिव एवं कुमाऊ संयोजक आईटी सैल है। 16 जून को रात्रि फर्नीचर की दुकान के सामने बैठकर अपने फोन में वीडियो देख रहे थे, तभी अचानक 3 लोग उनके पीछे से नकाब पहनकर आये व उनपर हमला कर दिया। उन्हें बैल्टों से पीटा गया। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों को खंगालने के बाद अयान शेख पुत्र जावेद निवासी जसपुर खुर्द, सौरभ दिवाकर पुत्र सुरेश दिवाकर निवासी दुर्गा कॉलोनी जसपुर खुर्द व हर्षित राणा निवासी गढ़वाल सभा जसपुर खुर्द शामिल होना पाया। जिसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चैती मैदान से अयान शेख व सौरभ दिवाकर को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि कुछ माह पूर्व एक लड़के के साथ उसका विवाद हो गया था, जिसमे रवि पपनै ने उस लडके का पक्ष लिया था। इस बात को लेकर वह उनसे रंजिश रखने लगे थे। जिस कारण मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है। वहीं पुलिस द्वारा हर्षित राणा की तलाश की जा रही है।