उत्तराखण्डः भवन एवं संनिर्माण बोर्ड का कारनामा! गलत पते पर भेज दिया 1 करोड़ 47 लाख का नोटिस, सदमे में आया व्यापारी

रुद्रपुर। उत्तराखंड भवन एवं संनिर्माण बोर्ड की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां पर बिल्डर कंपनी का करोड़ों का बकाया लेबर सेस वसूलने के बजाय विभाग ने गलती से शहर के एक व्यापारी को नोटिस भेज दिया। नोटिस देखकर व्यापारी के होश उड़ गए। मामला रुद्रपुर का है। जहां भवन एवं संनिर्माण बोर्ड की ओर से सुपरटेक बिल्डर लिमिटेड को करीब 1 करोड़ 47 लाख रुपये का बकाया नोटिस जारी किया गया। लेकिन हैरानी की बात ये रही कि ये नोटिस गलत पते पर शहर के ही व्यापारी प्रदीप बेदी के घर पहुंच गया। नोटिस देखकर व्यापारी सदमे में आ गया। क्योंकि दस्तावेजों में लिखा था कि सुपरटेक आवासीय कॉलोनी के एक पूरे टावर की कुल कंस्ट्रक्शन कॉस्ट 147 करोड़ है और उसके हिसाब से 1 प्रतिशत यानी करीब 1 करोड़ 47 लाख 13 हजार 6 सौ 50 रुपये का सेस बकाया है। व्यापारी ने मामले की जानकारी प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष संजय जुनेजा को दी। इसके बाद दोनों ने मिलकर सहायक श्रमायुक्त अरविंद सैनी से मुलाकात की और विभाग की इस गंभीर चूक पर नाराजगी जताई। वहीं विभाग ने अपनी गलती मानते हुए आश्वासन दिया है कि नोटिस को संशोधित कर सही पते पर भेजा जाएगा।