Awaaz24x7-government

उत्तराखण्ड ब्रेकिंगः चुनाव के बीच नैनीताल के बेतालघाट में फायरिंग की खबर! गोली लगने से ग्रामीण जख्मी, कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ की जबरदस्त नारेबाजी

Uttarakhand Breaking: News of firing in Betalghat of Nainital amidst elections! Villager injured due to bullet shot, Congressmen raised strong slogans against the government

नैनीताल। नैनीताल में जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव को लेकर खासा बवाल देखने को मिल रहा है। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है, खबरों की मानें तो बेतालघाट में ब्लॉक प्रमुख चुनाव में मतदान के दौरान गोली काण्ड हुआ है। बताया जा रहा है कि फायरिंग में एक ग्रामीण के पैर में गोली लग गयी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में घायल को बेतालघाट अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। इधर घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि चुनाव प्रक्रिया में व्यवधान डालने और माहौल बिगाड़ने के इरादे से इस वारदात को अंजाम दिया गया है। आक्रोशित कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। इधर चुनावी माहौल में हुई इस घटना से पूरे इलाके में तनाव फैल गया है।