Awaaz24x7-government

उत्तराखण्ड ब्रेकिंगः टिहरी में बड़ा हादसा! खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, कई लोगों के हताहत होने की आशंका

Uttarakhand Breaking News: Major accident in Tehri! Bus full of passengers falls into ditch, many feared injured.

टिहरी गढ़वाल। उत्तराखण्ड में आज सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां टिहरी जिले के नरेंद्रनगर कुंजापुरी मंदिर के समीप एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि बस में 28 यात्री सवार थे जो गुजरात से कुंजापुरी मंदिर दर्शन के लिए आए हुए है। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गयी। आनन-फानन में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इधर हादसे के तुरंत बाद मौके पर स्थानीय लोग भी जुट गए। इस हादसे में कई लोगों के हताहत होने की आशंका जताई जा रही है। हांलाकि अभीतक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।