Awaaz24x7-government

उत्तराखण्ड ब्रेकिंगः जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख का चुनाव! हाईकोर्ट में पेश हुए अधिकारी, भारी सुरक्षा के बीच मतदान केन्द्र तक ले जाए जायेंगे सदस्य

Uttarakhand Breaking: Election of District Panchayat President and Block Pramukh! Officials appeared in the High Court, members will be taken to the polling center amid heavy security

नैनीताल। उत्तराखण्ड में आज 14 अगस्त को जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव के लिए मतदान चल रहा है। इस बीच नैनीताल में सियासी माहौल पूरी तरह गरमाया हुआ है। इस दौरान भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कांग्रेसी हाईकोर्ट पहुंचे गए। जिसके बाद मामले में डीएम, एसएसपी और आईजी कुमाऊं वर्चुअली माध्यम से कोर्ट में पेश हुए हैं। इस बीच खबर आ रही है कि 10 सदस्यों को पुलिस सुरक्षा में वोटिंग के लिए मतदान केन्द्र ले जाया जायेगा। फिलहाल मामले को लेकर सियासी माहौल पूरी तरह गरमाया हुआ है। वहीं नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या, विधायक सुमित हृदयेश, भुवन कापड़ी, संजीव आर्या समेत तमाम कांग्रेसी नेता डटे हुए हैं। बता दें कि मतदान की प्रक्रिया आज सुबह 10 बजे से शुरू हुई जो दोपहर 3 बजे तक चलेगी। इसके बाद आज ही वोटों की गिनती भी होगी। वहीं नतीजे आज देर शाम तक घोषित हो जाएंगे। गौरतलब है कि हरिद्वार जिले को छोड़कर शेष 12 जिलों में पंचायत चुनाव हुए हैं। बीजेपी पहले ही 5 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष के पद निर्विरोध जीत चुकी है। इसी तरह 17 ब्लॉक प्रमुख भी बीजेपी के निर्विरोध बन चुके हैं। ब्लॉक प्रमुख के कुल 84 पद हैं।