Awaaz24x7-government

उत्तराखण्ड ब्रेकिंगः ग्रामीण बचत केन्द्र में करोड़ों के गबन का मामला! दो आरोपी गिरफ्तार, चमोली पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

Uttarakhand Breaking: Case of embezzlement of crores in Rural Savings Centre! Two accused arrested, Chamoli Police made a big disclosure

चमोली। चमोली के विकासखण्ड पोखरी के ग्रामीण बचत केन्द्र में करोड़ों के गबन का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी सर्वेश पंवार ने बताया कि यह डेढ़ करोड़ का गबन है। उन्होंने बताया कि 13 जनवरी 2025 को सहायक विकास अधिकारी राजन कुमार द्वारा थाना पोखरी में एक लिखित तहरीर दी गई थी, जिसमें सेवानिवृत्त सचिव मोहनलाल एवं आंकिक अमित सिंह नेगी पर 76,48,559 के गबन और वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाया गया था। तहरीर के साथ सतबीर सिंह पंवार एवं कपिल कुमार (अपर जिला सहकारी अधिकारीगण) की अध्यक्षता में सम्पन्न विभागीय जांच रिपोर्ट को भी साक्ष्य के रूप में संलग्न किया गया था। इसके आधार पर थाना पोखरी के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।

गठित टीम के जांच उपरांत पाया गया कि ग्रामीण बचत केंद्र मसौली के कुल 962 खातों में से 162 खातों में फर्जी निकासी, जाली दस्तावेज एवं हस्ताक्षर के माध्यम से धनराशि निकालने के प्रमाण मिले। इसके साथ ही कई फार्मों पर एक ही व्यक्ति के हस्ताक्षर कई खातों में पाए गए, जिससे यह प्रमाणित होता है कि अभियुक्तों ने कई ग्रामीणों के नाम पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी की। वित्तीय रिकॉर्ड के मिलान में पाया गया कि लेखा सहायक अमित सिंह नेगी द्वारा 1,15,20,000 की निकासी की गई, जबकि कोई भी राशि बैंक में जमा नहीं की गई। वहीं पूर्व सचिव मोहनलाल द्वारा 12,50,000 की राशि निकाली गई, जो उनकी अधिकृत सीमा से बाहर थी।