उत्तराखण्ड ब्रेकिंगः पत्नी से मारपीट करने वाले इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार सिंह पर मुकदमा दर्ज! पत्नी बोलीं- तीन शादी करने के बाद भी चौथी की तलाश में है पति, सीएम धामी के निर्देश पर हुआ एक्शन

Uttarakhand Breaking: Case filed against Inspector Ashutosh Kumar Singh for beating his wife! Wife said- Even after marrying three times, the husband is looking for the fourth wife, action taken on t

रुद्रपुर। पत्नी से मारपीट और उसे प्रताड़ित करने वाले पुलिस विभाग में तैनात इंस्पेक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर ये एक्शन लिया गया है। इससे पहले इस मामले को लेकर पीड़िता ने  एसएसपी कार्यालय में पहुंचकर गुहार लगाई थी, लेकिन तब एसएसपी ने पारिवारिक बात कहकर इस मामले से पल्ला झाड़ लिया था। उस दौरान पीड़िता ने अपने पति के कुछ दोस्तों पर भी घर में घुसकर मारपीट का आरोप लगाया था, जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया था। 

तहरीर के मुताबिक ओमेक्स रिवेरा कॉलोनी निवासी पीड़िता ने बताया कि उत्तराखण्ड पुलिस में तैनात निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह के साथ उसकी शादी 18 फरवरी 2019 को मथुरा में हुई थी। बताया कि इस दौरान इंस्पेक्टर आशुतोष ने पहली पत्नी से तलाक हो जाने की बात उन्हें बताई थी, लेकिन दूसरी शादी की जानकारी उन्हें नहीं दी गयी थी। बताया कि इसके बाद 8 सितंबर 2019 को उनकी एक पुत्री हुई, जिसके बाद ससुरालियों द्वारा उन्हें पुत्री होने पर प्रताड़ित किया जाने लगा। इसके बाद आशुतोष कुमार सिंह का रुद्रपुर से भवाली, नैनीताल में स्थानान्तरण हो गया। जिसके कुछ समय बाद आशुतोष परिवार के सदस्यों को लेकर अपने तैनाती स्थल भवाली ले गया। यहां पीड़िता के पुनः गर्भवती होने पर आशुतोष ने उन्हें चैकअप आदि के लिए वापस रुद्रपुर भेज दिया। जिसके बाद 6 सितंबर 2021 को उन्होंने पुनः एक और पुत्री  को जन्म दिया। आरोप है कि एक और बेटी होने पर ससुरालियों ने उसे ज्यादा प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। 

पीड़िता के मुताबिक दूसरी बेटी होने के बाद पति आशुतोष के व्यवहार में भी बदलाव आ गया और वह भी दहेज को लेकर उन्हें कोसने लगा। बताया कि इसके बाद पति आशुतोष का आईटीआई काशीपुर में स्थानान्तरण हो गया। जिसके बाद आशुतोष ने पत्नी और बच्चों को यह कहकर देहरादून भेज दिया कि वह अवकाश लेकर समय-समय पर आता रहेगा, लेकिन देहरादून जाने के बाद पति ना ही वहां गया और ना ही फोन पर ठीक से बात की। पीड़िता का आरोप है कि उनके पति आशुतोष के किसी अन्य महिला के साथ अवैध संबंध हैं और महिला भी पुलिस विभाग में ही तैनात है। कहा कि इसके बाद जब इस बारे में उन्होंने बात की तो पति द्वारा उनके साथ लड़ाई-झगड़ा और मारपीट की गयी और घर खर्च का पैसा देना भी बंद कर दिया, जिसके बाद से उनके मायके वाले उसका और बच्चों का भरण-पोषण करते आए हैं। पीड़िता का आरोप है कि उनके पति इंस्पेक्टर आशुतोष की दो शादियां पहले ही हुईं है, जिनमें से एक साथ तलाक हो चुका है और दूसरी से तलाक लिए बगैर उसने उससे शादी कर ली और अब चौथी की तलाश में है। 

वहीं पीड़िता ने पति इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार सिंह पर कई अन्य गंभीर आरोप लगाए हैं। फिलहाल इस मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि दुनिया को न्याय दिलाने वाला पुलिस विभाग अपने ही विभाग में तैनात पुलिस कर्मी की पत्नी को कबतक न्याय दिलवाता है।