Awaaz24x7-government

उत्तराखण्डः पंचायत चुनाव से पहले ग्रामवासियों ने कराया अनोखा चुनाव! हर तरफ हो रही चर्चा, जानें क्या है पूरा मामला?

Uttarakhand: Before Panchayat elections, villagers conducted a unique election! Discussion happening everywhere, know what is the whole matter?

गदरपुर। ऊधम सिंह नगर के रामबाग गांव में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जहां ग्रामीणों ने अपने खर्च पर बेलेट पेपर छपवाये और फिर घर-घर जाकर मत भी डलवा दिए। यह सारी प्रक्रिया दस सदस्यीय चुनाव संचालन कमेटी के नेतृत्व में हुआ। बता दें कि उत्तराखंड में इन दिनों त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया चल रही है जिसके अंतर्गत जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत और ग्राम प्रधान के चुनाव 25 जुलाई को होने है। ग्राम प्रधान चुनाव के मद्देनजर ऊधम सिंह नगर के गदरपुर तहसील क्षेत्र के रामबाग गांव के ग्रामीणों ने एक अजब फैसला लिया। हुआ यूं कि चन्दननगर ग्राम सभा में तीन गांव आते हैं, इसी ग्रामसभा में आने वाले रामबाग गांव से दो लोगों ने ग्राम प्रधान पद के लिए दावा ठोक दिया।चूंकि एक गांव से दो प्रत्याशी चुनाव लड़ते तो मतों का विभाजन हो जाता। इस कारण ग्रामीण गांव से एक ही प्रत्याशी को चुनाव में खड़ा करना चाहते थे। इसलिए रामबाग के ग्रामवासियों ने एक अनोखी प्रक्रिया अपनाते हुए दोनों प्रत्याशियों के बीच जमानत करा दिया। बकायदा गांव के शिक्षक नियानंद मंडल के नेतृत्व में दस लोगों की चुनाव संचालन समिति का गठन कर दिया। ग्रामीणों ने अपने खर्चे पर बेलेट पेपर छपवा दिए। बकायदा चुनाव समिति ने घर-घर जाकर परिवार के मुखिया का वोट डलवाया। मतदान की प्रक्रिया के बाद मतपेटी को सील करके चाबी को तालाब में फेंक दिया गया और मतपेटी गोविंद मंदिर में रख दी।
निर्धारित समय पर चुनाव समिति ने मतगणना प्रकिया शुरू कर दी। वोटों की गिनती में एक प्रत्याशी को 243 और दूसरे दावेदार को 143 मत मिले, जिसके बाद चुनाव समिति ने विजेता उम्मीदवार को चुनाव लड़ाने की घोषणा कर दी। वहीं पराजित दावेदार ने भी जनमत का फैसला स्वीकार करते हुए जीते उम्मीदवार को अपना समर्थन देने की घोषणा कर दी। ग्राम वासियों द्वारा अपनाई गई ये प्रक्रिया उत्तराखंड में चर्चा का विषय बनी हुई है।