उत्तराखण्डः बाजपुर का बहुचर्चित बीस गांव भूमि प्रकरण! सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने की पैरवी, 8 जुलाई को होगी अगली सुनवाई

नैनीताल। उत्तराखण्ड हाईकोर्ट ने बाजपुर के बहुचर्चित बीस गांव भूमि प्रकरण मामले पर बुधवार को लगातार तीसरे दिन सुनवाई के बाद मामले की अगली सुनवाई के लिए आठ जुलाई की तिथि नियत की है। न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की एकलपीठ के समक्ष मामले की सुनवाई हुई। मामले के अनुसार अमरित लाल व अन्य ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर बाजपुर के बहुचर्चित बीस गांव भूमि प्रकरण का मामला उठाया था। याचिकाकर्ता व अन्य की ओर से सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने कोर्ट में उपस्थित होकर बहस की। याचिका में कहा गया था कि लगभग 100 वर्ष पूर्व ब्रिटिश काल में लीज पर दी गई 5838 एकड़ भूमि में बाजपुर के आसपास के बीस गांव बसे हुए हैं, लेकिन इस भूमि की स्थाई व्यवस्था को लेकर विवाद होते रहा है। इसी को लेकर हाईकोर्ट में वाद दायर किया गया था जिस पर कोर्ट में सुनवाई चल रही है। बता दें कि कई बार तत्कालीन मुख्यमंत्री इसके निदान की घोषणा कर चुके हैं, लेकिन अभी तक इसका कोई समाधान नहीं निकल पाया है। इस मामले पर अगली सुनवाई अब आठ जुलाई को होगी।