उत्तराखण्डः चमोली के गौचर में राज्यस्तरीय कृषि मेला शुरू! केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और सीएम धामी पहुंचे, प्रदर्शन के बीच हिरासत में लिए गए कांग्रेसी कार्यकर्ता

Uttarakhand: A state-level agricultural fair begins in Gauchar, Chamoli! Union Minister Shivraj Singh Chouhan and Chief Minister Dhami arrive; Congress workers detained amid protests.

चमोली। चमोली के गौचर में राज्य स्तरीय कृषि मेला शुरू हो गया है। आज सोमवार को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मेले में पहुंचे और किसानों से मुलाकात की। इस दौरान मेले में पहाड़ी उत्पादों के स्टॉल भी लगाए गए हैं। साथ ही खेती किसानी के उपकरण भी लगे हैं। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने चक्की भी चलाई और दूध भी बिलोया। यहां मैदान में जहां पहाड़ की सीढ़ीनुमा खेती दिखेगी। वहीं बागवानी के भी दर्शन होंगे। एक हिस्से में पहाड़ का पशुपालन बदरी गाय भी दिखेगी तो वहीं ट्राउट मछली, कीवी उत्पादन सहित कई मॉडल यहां तैयार नजर आएंगे। 
इधर मेले के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अंकिता भंडारी को न्याय, जंगली जानवरों से सुरक्षा समेत कई मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार डिमरी के अनुसार शिव गंगा वेडिंग प्वाइंट पर एकत्र होकर कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया। वहीं कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।