उत्तराखण्डः मौसम को लेकर बड़ा अलर्ट! कई जिलों में बारिश और बर्फबारी के आसार, कोहरा बढ़ाएगा मुश्किलें! बदरीनाथ में जम गए नदी-नाले
देहरादून। उत्तराखण्ड में ठण्ड का प्रकोप दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने बड़ा अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ में हल्की बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने अगले दो-तीन दिनों में न्यनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री की बढ़ोतरी की संभावना जताई है। वहीं मौसम विभाग ने इस हफ्ते प्रदेशभर के पर्वतीय क्षेत्रों और घाटियों को लेकर भी अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार पर्वतीय क्षेत्रों और घाटियों में लोगों को कोहरे का सामना करना पड़ सकता है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक मौसम के शुष्क रहने की संभावना जताई है। बता दें कि पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में ठंड पड़ने लगी है। सुबह-शाम मैदानी इलाकों में कोहरा छाने से तापमान गिर रहा है। इधर बदरीनाथ धाम में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बारिश नहीं होने से यहां रात को जमकर पाला गिर रहा है। इससे धाम का तापमान माइनस आठ से दस डिग्री तक पहुंच रहा है। स्थिति यह है कि धाम में बहने वाले नदी नाले जम गए हैं। बदरीनाथ में ऋषि गंगा झरने के रूप में बहती है, ठंड में झरना पहाड़ी पर ही जमकर बर्फ बन गया है।