यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामलाः फिर हरिद्वार के ग्राम सुल्तानपुर पहुंची एसआईटी की टीम! रिश्तदारों से पूछताछ, खालिद को लेकर हुआ चौंकाने वाला खुलासा

हरिद्वार। यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले की जांच कर रही एसआईटी की टीम लगातार एक्शन मोड पर काम कर रही है। एसआईटी की टीम ने हरिद्वार के ग्राम सुल्तानपुर में तीसरी बार छापेमारी की और मुख्य आरोपी खालिद मलिक के रिश्तेदारों के ठिकानों पर पहुंचकर पूछताछ की। खबरों की मानें तो जांच के दायरे में अब खालिद के चाचा, मामा और फूफा के परिवार वाले भी आ गए हैं। बता दें कि इससे पहले एसआईटी की टीम खालिद के घर से अहम दस्तावेज कब्जे में ले चुकी है। एसआईटी की टीम कड़ी से कड़ी मिलाकर जांच को आगे बढ़ा रही है। इधर जांच के दौरान खालिद को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि खालिद मलिक बिना तैयारी प्रतियोगी परीक्षाएं दे रहा था। एसआईटी ने सर्च वारंट लेकर मुख्य अभियुक्त खालिद के हरिद्वार स्थित घर को खंगाला तो वहां प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी से संबंधित किताब-कॉपियां नहीं मिलीं।
हैरत की बात यह है कि वह बिना पढ़े साल 2024 से 2025 के बीच नौ प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवेदन कर चुका था। उनमें से पांच परीक्षाओं में शामिल भी नहीं हुआ। जिन परीक्षाओं में शामिल हुआ, उनमें उसके नंबर बहुत कम आए। ये सभी तथ्य जाहिर कर रहे हैं कि खालिद बहुत समय से नकल या सांठगांठ के भरोसे प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने की साजिश कर रहा था। उसने नकल के लिए कब-कब और क्या प्रयास किए, एसआईटी इसी कोण पर जांच को आगे बढ़ाएगी। उसे पूछताछ के लिए कस्टडी रिमांड पर भी लिया जा सकता है। इधर इस मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीबीआई जांच की संस्तुति को अनुमोदित कर दिया है। बता दें कि हाल ही में मुख्यमंत्री धामी बेरोजगार संघ के धरना स्थल पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने युवाओं के बीच जाकर इस मामले की सीबीआई जांच की संस्तुति करने की घोषणा की थी।