Awaaz24x7-government

UGC NET December 2023:ध्यान दें!रजिस्ट्रेशन की आखिरी डेट बढ़ी,आवेदन शुल्क से लेकर सभी महत्वपूर्ण जानकारी लिंक में पढ़ें

UGC NET December 2023: Attention! Last date of registration extended, read all important information from application fee in the link.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा या यूजीसी नेट 2023 के दिसंबर 2023 संस्करण के लिए रजिस्ट्रेशन का एक और मौका दिया है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक यूजीसी नेट एग्जाम के लिए अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया था, वो यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर एग्जाम के लिए अब भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) और सहायक प्रोफेसर की पात्रका के लिए उम्मीदवार अब 31 अक्टूबर 2023 तक यूजीसी-नेट दिसंबर 2023 परीक्षा का फॉर्म भर सकते हैं. क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग/यूपीआई के माध्यम से परीक्षा शुल्क जमा करने की समय सीमा भी 31 अक्टूबर रात 11:59 बजे तक बढ़ा दी गई है. इसके बाद फॉर्म करेक्शन की प्रक्रिया 1 से 3 नवंबर तक चलेगी.पहले आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 28 अक्तूबर 2023 तक थी।

होमपेज पर यूजीसी नेट रजिस्ट्रेशन विकल्प पर जाएं। अब अपना ईमेल पता, फ़ोन नंबर और अन्य आवश्यक विवरण भरें। आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। शुल्क जमा करें। सिस्टम द्वारा जेनरेट आवेदन संख्या को नोट कर लें। फॉर्म सबमिट करने से पहले एक बार उसकी जांच कर लें। इसके बाद, भविष्य के संदर्भ के लिए पुष्टिकरण पेज का प्रिंटआउट लेकर रख लें.

यूजीसी नेट दिसंबर 2023 परीक्षा के लिए सामान्य या अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 1,150 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। सामान्य ईडब्ल्यूएस और ओबीसी-एनसीएल आवेदकों के लिए शुल्क 600 रुपये है। जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और थर्ड जेंडर श्रेणियों के लिए परीक्षा शुल्क 325 रुपये है। यूजीसी नेट दिसंबर 2023 परीक्षा 06 से 22 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम बाद में जारी किया जाएगा।