दबंगई या गुस्साः जब मोदी के मंत्री को मुक्का मारने पहुंचा शख्स! जनता दरबार कार्यक्रम में मचा हड़कंप, जानें अखिलेश और तेजस्वी पर क्यों आई बात
नई दिल्ली। शनिवार को केन्द्रीय कपड़ा मंत्री और बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह के जनता दरबार कार्यक्रम में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक ने मंत्री जी को मुक्का मारने की कोशिश की। इस दौरान मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने युवक को पकड़ लिया। इस वाकये के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि उसने पहले तो वह इधर-उधर की बातें बोली। उन्होंने कहा कि हम बर्दाश्त करते हुए आगे निकल गए। फिर लगा कि वह मेरे ऊपर हमला करेगा। मंत्री ने कहा कि वह फिर मुर्दाबाद के नारे लगाने लग गया। दुर्भाग्य यह है कि उसकी दाढ़ी होने की वजह से आज तेजस्वी यादव भी उसकी तरफ से खड़े हो जाएंगे और अखिलेश यादव भी उसकी तरफ से खड़े हो जाएंगे। लेकिन गिरिराज सिंह ऐसी चीजों से डरता नहीं है।
गिरिराज सिंह ने आरजेडी के नेता और सपा मुखिया अखिलेश यादव पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार में तेजस्वी यादव और यूपी में अखिलेश यादव जैसे लोगों की समर्थन की वजह से आज पने आप को कट्टरपंथी मुसलमान कहलाने वाले लोगों का मनोबल बढ़ रहा है। वह एक सांसद पर भी हमला करने से नहीं चूक रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि दाढ़ी-टोपी देखकर उनको पुचकारने और सहलाने वाले लोग आज देख लें कि किस प्रकार बेगुसराय बिहार सहित पूरे देश में लेंड जिहाद-लव जिहाद और साम्प्रदायिक तनाव पैदा किया जा रहा है।
कपड़ा मंत्री ने वक्फ बोर्ड पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि वक्फ बोर्ड के द्वारा फतुहा ही नहीं बेगूसराय में भी हिंदुओं की जमीन पर नोटिस भेजा जा रहा है और उसने अपना बताया जा रहा है। वक्फ बोर्ड का काम इस समय जमीन जुटाव अभियान में बदल चुका है। उन्होंने सीधे शब्दों में कहा कि यूपी के सीएम ने जो कहा है कि बटोगे तो कटोगे वह बिल्कुल सच है और हिंदुओं को अपनी सुरक्षा और सनातन धर्म के की रक्षा के लिए एक होना ही पड़ेगा, नहीं तो अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव और राहुल गांधी जैसे लोग भारत को इस्लामिक कंट्री बनाकर ही दम लेंगे।