अपराध पर अपराधः गर्ल्स हॉस्टल के वॉशरूम में लगा था खुफिया कैमरा! फुटेज लीक हुई तो मचा हड़कंप, विरोध में सड़क पर उतरीं छात्राएं

Crime on crime: Secret camera was installed in the washroom of girls hostel! There was a stir when the footage was leaked, girl students took to the streets in protest

नई दिल्ली। देश में महिला सुरक्षा को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। कोलकाता काण्ड को लेकर अभी लोगों का आक्रोश थमा भी नहीं है कि अब आंध्र प्रदेश के एक इंजीनियरिंग कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल के वाशरूम में खुफिया कैमरा लगा होने का मामला सामने आया है। इस घटना की जानकारी होने के बाद कॉलेज प्रबंधन में हड़कंप मचा हुआ है। खबरों के मुताबिक एक छात्रा की नजर जब इसपर पड़ी तो उसने तुरंत हॉस्टल प्रबंधन को जानकारी दी। बताया जा रहा है कि कैमरे से रिकॉर्ड किए गए कुछ फुटेज बॉयज हॉस्टल में शेयर भी हुए हैं। इस घटना से नाराज छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया जानकारी के अनुसार यह मामला आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले का है। छात्राओं का आरोप है कि यहां गुडलवालेरु कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के गर्ल्स हॉस्टल में हिडन कैमरा लगा हुआ था। इस बात की जानकारी होते ही यहां हड़कंप मच गया। मामले से नाराज छात्राओं में आक्रोश फैल गया और उन्होंने कॉलेज परिसर में इकट्ठे होकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इंजीनियरिंग कॉलेज में विरोध-प्रदर्शन कर रहीं छात्राओं ने 'वी वान्ट जस्टिस' के नारे लगाना शुरू कर दिया। उन्होंने प्राइवेसी ब्रीच करने और वीडियो फुटेज शेयर करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। विरोध-प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची औऱ जायजा लिया। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की, इसके बाद इंजीनियरिंग के फाइनल ईयर के छात्र को हिरासत में ले लिया। हालांकि छात्र की आइडेंटिटी नहीं जाहिर की गई है। पुलिस इस पूरे मामले में पूछताछ कर जांच-पड़ताल में जुटी है।