एक और विवादः कंगना रनौत को रेप का बड़ा तजुर्बा! उनसे पूछ सकते हैं कि कैसे होता है रेप? पूर्व सांसद की अभद्र टिप्पणी

Another controversy: Kangana Ranaut has a lot of rape experience! You can ask them how rape happens? Indecent remarks of former MP

नई दिल्ली। भाजपा सांसद कंगना रनौत अपने हालिया विवादित बयान को लेकर खासी चर्चाओं में हैं। इस बीच पंजाब के पूर्व सांसद और शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के नेता सिमरनजीत सिंह मान ने कंगना पर अभद्र टिप्पणी की है। हरियाणा दौरे पर करनाल पहुंचे पूर्व सांसद सिमरनजीत सिंह मान से जब पत्रकारों ने किसान आंदोलन को लेकर कंगना रनौत के बयान पर सवाल किया तो उन्होंने कंगना रनौत पर अभद्र टिप्पणी कर डाली। सिमरनजीत सिंह मान ने कहा कि मैं कहना तो नहीं चाहता, लेकिन कंगना रनौत को रेप का बड़ा तजुर्बा है। उनसे आप पूछ सकते हैं कि कैसे रेप होता है। ताकि लोगों को समझाया जाए कि रेप कैसे होता है? जैसे लोग साइकिल चलाते हैं तो उन्हें साइकिल चलाने का तजुर्बा होता है, वैसे ही कंगना रनौत को रेप का तजुर्बा है। बता दें कि कंगना ने कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू में आरोप लगाया था कि किसान आंदोलन के दौरान रेप भी हुए थे। वहीं सिमरनजीत सिंह मान के बयान पर कंगना रनौत ने एक एजेंसी से बात करते हुए कहा कि मुझे रेप की धमकियां मिल रही हैं। वो कह रहे हैं कि कंगना को पता है कि रेप क्या होता है। एक तरह से वो मुझे रेप की धमकियां दे रहे हैं। इस तरह से वो मेरी आवाज नहीं दबा सकते।

इधर विवाद खड़ा होने के बाद पूर्व सांसद सिमरनजीत सिंह मान ने एक्स पर अपने बयान पर सफाई देते हुए लिखा कि रेप महिलाओं के खिलाफ इस्तेमाल किया जाने वाला एक संस्थागत हथियार है। दिल्ली, पंजाब और हरियाणा, नागालैंड, मणिपुर, असम और जम्मू-कश्मीर जैसे भारतीय राज्यों में सिखों जैसे अल्पसंख्यकों के खिलाफ इसका इस्तेमाल किया गया है। 40 वर्षों से हमें तिरलोकपुरी में सिख महिलाओं के खिलाफ किए गए अपराधों के लिए कोई न्याय नहीं मिला है। जबकि इस अपराध के अपराधियों को भाजपा द्वारा महिमामंडित और पुरस्कृत किया गया है, जैसे कि केपीएस गिल, दिवंगत सीएम बेअंत सिंह का परिवार और हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर। जिन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद अब हम कश्मीर में बारात भेजेंगे। मंडी से भाजपा सांसद राज्य में केवल सिखों और किसानों के लिए ही दोष नहीं ढूंढती हैं, बल्कि एक विशेष समुदाय के लिए अपनी गहरी नफरत दिखाती हैं।