Awaaz24x7-government

ऊधम सिंह नगर ब्रेकिंगः अब छात्र ने दी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी! स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों में मचा हड़कंप, पुलिस के फूले हाथ-पांव

Udham Singh Nagar Breaking: Now the student has threatened to blow up the school with a bomb! School management and parents are in a state of panic, police are in a fix

बाजपुर। उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में निजी स्कूल में हुए गोलीकांड का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था, कि अब बाजपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक निजी स्कूल के छात्र ने स्कूल को बम से उड़ाने की झूठी धमकी दे डाली। स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया, जिसके बाद पुलिस टीम हरकत में आई और स्कूल का निरीक्षण किया। वहीं डॉग स्क्वायड की टीम ने चप्पे-चप्पे पर छानबीन की, लेकिन किसी तरह का कोई खतरा नहीं मिला। बता दें कि बाजपुर के नैनीताल रोड स्थित एक स्कूल की वेबसाइट पर अज्ञात व्यक्ति ने स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी। स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद स्कूल प्रबंधन ने घटना की जानकारी तत्काल बाजपुर कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। जिसके बाद आनन-फानन में पुलिस और बम स्क्वायड की टीम स्कूल में पहुंची। जहां टीम ने चप्पे-चप्पे की छानबीन की, लेकिन टीम को कोई भी संदिग्ध वस्तु दिखाई नहीं दी। वहीं स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से क्षेत्र में भी हड़कंप मच गया। जहां अभिभावक भारी संख्या में स्कूल में पहुंच गए और कुछ अभिभावक बच्चों को अपने साथ ले गए। वहीं स्कूल प्रबंधन ने धमकी देने वाले छात्र को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। इस दौरान स्कूल प्रबंध समिति के सचिव इंद्रप्रीत बरार ने बताया कि परीक्षा के लिए पढ़ाई नहीं कर पाने के कारण स्कूल की छुट्टी करवाने के लिए छात्र ने योजना बनाई थी। जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है। बाजपुर कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि एक निजी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। जिसकी पुलिस ने जांच की, लेकिन धमकी झूठी पाई गई।