Awaaz24x7-government

रेल हादसाः घड़घड़ाहट की आवाज आई और सेकेंडों में पलट गई ट्रेन! अबतक चार लोगों की मौत की खबर, यात्री ने बताया क्या हुआ 20-25 सेंकेंड में?

Train accident: There was a rumbling sound and the train overturned within seconds! News of four deaths so far, passenger told what happened in 20-25 seconds?

गोंडा। यूपी के गोंडा में गुरूवार को एक बड़ा रेल हादसा हो गया। यहां गोरखपुर होते हुए चंडीगढ़ से असम जा रही डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में अबतक चार लोगों की मौत होने की खबरें सामने आई है, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसे की वजह से इस रूट पर गुजरने वाली 11 ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है और 2 ट्रेन कैंसिल की गई हैं। उत्तर प्रदेश के गोंडा-मनकापुर रेल रुट पर मोतीगंज-झिलाही स्टेशनों के बीच चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही 15904 चंडीगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस की दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद इस रेल रूट पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है। यह हादसा आज दोपहर 2ः37 बजे के करीब उसे वक्त हुआ, जब यह ट्रेन चंडीगढ़ से चलकर डिब्रूगढ़ की तरफ जा रही थी। इस हादसे में ट्रेन के एसी डिब्बे डिरेल होकर पलट गए हैं। हादसे में बाल-बाल बचे एक यात्री ने बताया कि हम लोग लेटे हुए थे, तभी अचानक जोर की आवाज आई। कुछ ही सेकेंड भी बाद चीख-पुकार मच गई। किसी तरह बाहर निकलकर देखा तो ट्रेन पलट चुकी थी। डिब्बे बेपटरी हो चुके थे। गनीमत रही कि हमारी जान बच गई।