तकनीक का कमालः लड़की ने गले में फंदा डाल इंस्टाग्राम पर पोस्ट की वीडियो! Meta AI ने डीजीपी मुख्यालय को भेजा अलर्ट मैसेज, 4 मिनट के भीतर पहुंची पुलिस

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है यहां पुलिस महकमे में उस समय हड़कंप मच गया जब डीजीपी मुख्यालय की सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर मेटा एआई तकनीक से एक अलर्ट मैसेज पहुंचा। दरअसल एक युवती ने गले में फंदा डालकर आत्महत्या का वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की। इसी दौरान मेटा ने वीडियो का तत्काल संज्ञान लिया और डीजीपी मुख्यालय की सोशल मीडिया को इसका अलर्ट मैसेज भेज दिया। इसके बाद पुलिस ने चार मिनट के अंदर मौके पर पहुंचकर युवती की जान बचा ली।
मोहनलालगंज के एसीपी रजनीश वर्मा के मुताबिक सुल्तानपुर रोड के एक गांव में रहने वाली 22 वर्षीय युवती ने शनिवार दोपहर एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। वीडियो में युवती कुर्सी पर खड़ी होकर गले में साड़ी का फंदा लगाकर पंखे से बांधते दिखी। वीडियो के आधार पर मेटा तकनीकि ने एक अलर्ट मैसेज डीजीपी मुख्यालय की सोशल मीडिया सेल को भेजा। करीब 12 बजकर 11 मिनट पर पुलिस कमिश्नरेट की मीडिया सेल को यह जानकारी मिली। कमिश्नरेट से मैसेज मिलते ही निगोहां थानाध्यक्ष अनुज कुमार तिवारी को सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस टीम 12 बजकर 15 मिनट पर लोकेशन के आधार पर युवती के घर पहुंची और आनन-फानन में युवती को फंदे से उतारा। उसे अस्पताल लेकर पहुंची। फिलहाल युवती की हालत सामान्य बताई जा रही है।
पुलिस टीम और विशेषज्ञों से युवती की काउंसलिंग कराई गई। एसीपी ने बताया कि घरवालों और युवती से पूछताछ में पता चला कि उसका एक युवक से प्रेम विवाह हुआ था। विवाह आर्य समाज मंदिर में हुआ था। इसके बाद युवक ने अपनाने से मना कर दिया। घर में भी इसी बात को लेकर विवाद हुआ था। विवाद के बाद युवती आत्महत्या की कोशिश कर रही थी।