Big Breaking: आप विधायक अमानतुल्लाह खान गिरफ्तार! 4 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी का बड़ा एक्शन, जानें क्या है पूरा मामला

Big Breaking: AAP MLA Amanatullah Khan arrested! ED's big action after 4 hours of interrogation, know what is the whole matter

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने आज सोमवार को आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार कर लिया है। खबरों के मुताबिक लगभग चार घंटे की छापेमारी और पूछताछ के बाद ईडी ने उन्हें हिरासत में ले लिया। इससे पहले उन्होंने दावा किया था कि ईडी के लोग उन्हें गिरफ्तार करने उनके घर पहुंचे हैं। इस गिरफ्तारी पर अमानतुल्लाह खान ने कहा कि मैं बेकसूर हूं। दिल्ली के ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए इसकी जानकारी दी थी। अमानतुल्लाह खान ने कहा था कि अभी सुबह-सुबह तानाशाह के इशारे पर उनकी कठपुतली ईडी मेरे घर पर पहुंच चुकी है, मुझे और आम आदमी पार्टी नेताओं को परेशान करने में तानाशाह कोई कसर नहीं छोड़ रहा। ईमानदारी से अवाम की खिदमत करना गुनाह है? आखिर ये तानाशाही कब तक? वहीं दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सोमवार को आप नेताओं के उत्पीड़न के लिए केंद्र पर एजेंसियों के ‘‘दुरुपयोग’’ का आरोप लगाते हुए उसकी आलोचना की और इसे ‘‘खुलेआम गुंडागर्दी’’ बताया। भारद्वाज ने दावा किया कि जांच एजेंसी को कथित धन शोधन मामले में उनकी पार्टी के नेता के खिलाफ अब तक कोई सबूत नहीं मिला है।