Awaaz24x7-government

फिर गहरी खाई में गिरा पिकअप वाहन! एक की मौत, चालक घायल

Then the pickup vehicle fell into a deep ditch! One dead, driver injured

उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक बार फिर देर रात टिहरी के तोताघाटी के पास सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घायल को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि पिकअप वाहन श्रीनगर से देहरादून जा रहा था। 

गौर हो कि पौड़ी जिले के तोताघाटी के पास बीती रात एक वाहन हादसे का शिकार हो गया। पिकअप UK09 CA 0528 श्रीनगर से देहरादून जा रहा था जो तोताघाटी के पास गहरी खाई मे गिर गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं घायल को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।  स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया। बताया जा रहा है कि पिकअप वाहन में दो लोग सवार थे। हादसे में हेल्पर दिनेश चौधरी निवासी विकासनगर देहरादून की मौके पर मौत हो गई जबकि वाहन चालक देव सिंह पुत्र मोहन, निवासी बादामवाला विकासनगर देहरादून घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने घायल को खाई से रेस्क्यू कर एम्स ऋषिकेश भेजा जहां उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।