VC के दावे हवा हवाई! डिजिटल इंडिया के दौर में KU की वेबसाइट ठप, प्रवेश पत्र से लेकर नोटिस तक सब अटका, छात्रों में रोष

The Vice Chancellor's claims are baseless! In the era of Digital India, the KU website is down, everything from admission cards to notices is stuck, causing student anger.

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पिछले चार दिनों से बंद पड़ी है, जबकि विश्वविद्यालय में परीक्षाएं संचालित की जा रही हैं। वेबसाइट ठप होने से विश्वविद्यालय और उससे संबद्ध महाविद्यालयों में अध्ययनरत हजारों छात्र-छात्राओं को जरूरी शैक्षणिक जानकारियों से वंचित होना पड़ रहा है।

वेबसाइट के माध्यम से उपलब्ध कराए जाने वाले परीक्षा कार्यक्रम, प्रवेश पत्र, नोटिस और अन्य महत्वपूर्ण सूचनाएं न मिलने के कारण विद्यार्थियों की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है। परीक्षा जैसे संवेदनशील समय में ऑनलाइन व्यवस्था का इस तरह ठप हो जाना विश्वविद्यालय प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।

डिजिटल इंडिया और ऑनलाइन शिक्षा के दावों के बीच प्रदेश के प्रमुख विश्वविद्यालय की वेबसाइट का लंबे समय तक बंद रहना छात्रों के भविष्य के साथ लापरवाही के तौर पर देखा जा रहा है। छात्रों का कहना है कि तकनीकी अव्यवस्था का सीधा असर उनकी परीक्षाओं और शैक्षणिक गतिविधियों पर पड़ रहा है।

कुमाऊं विश्वविद्यालय छात्र महासंघ के अध्यक्ष आशीष कबड़वाल ने प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा कि जब विश्वविद्यालय में परीक्षाएं चल रही थीं, उस समय सर्वर जैसी बुनियादी व्यवस्था का दुरुस्त न होना गंभीर चूक है। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक लापरवाही का खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ रहा है। छात्र संगठन ने इस मामले को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन से जल्द बातचीत करने की बात कही है।

वहीं, विश्वविद्यालय के कुलसचिव मंगल सिंह मंद्रवाल ने बताया कि वेब सर्वर का भुगतान समय पर न हो पाने के कारण वेबसाइट बंद हो गई थी। उन्होंने कहा कि आवश्यक औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं और वेबसाइट को शीघ्र ही पुनः चालू कर दिया जाएगा।