बिहार पहुंचा ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर विवाद! हाजीपुर में पोस्टर लगाने पर भड़के लोग, युवक को पीटा

बिहार। यूपी के बाद अब बिहार में आई लव मोहम्मद पोस्टर को लेकर विवाद की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक हाजीपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र के जढुआ इलाके में उस समय विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई, जब घरों की दीवारों पर ये पोस्टर देखे गए। पोस्टर देखते ही स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया और इलाके में तनाव फैल गया। घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है, जब जढुआ टोले में एक मुस्लिम युवक ने कई मकानों पर आई लव मोहम्मद और अन्य नारों वाले पोस्टर चिपका दिए। रविवार सुबह जब स्थानीय लोगों की नजर इन पोस्टरों पर पड़ी, तो उनमें आक्रोश फैल गया। गुस्साई भीड़ ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पोस्टर चिपकाने वाले युवक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। स्थानीय लोगों का आरोप था कि ऐसे पोस्टर लगाकर जानबूझकर इलाके का माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है। स्थिति बिगड़ने और तनाव फैलने की खबर मिलते ही नगर थाने की पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने भीड़ के चंगुल से युवक को छुड़ाया और हिरासत में ले लिया। तनाव को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने फौरन भीड़ को तितर.बितर किया और जढुआ इलाके में सुरक्षा बल की भारी तैनाती कर दी गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार खुद पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने हालात का जायजा लिया और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में रखने के लिए इलाके में पुलिस कैंप करने के आदेश दिए हैं।