Awaaz24x7-government

टीम इंडिया को लगा बड़ा झटकाः साउथ अफ्रीका ने दोहराया 25 साल पुराना इतिहास! दूसरे टेस्ट में भारत को 408 रनों से रौंदा

Team India suffers a major setback: South Africa repeats 25-year-old history! Defeats India by 408 runs in the second Test.

नई दिल्ली। टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप हो गई है। गुवाहाटी में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच को साउथ अफ्रीका ने 408 रनों से जीत लिया। आखिरी पारी में भारत के सामने जीत के लिए 549 रनों का लक्ष्य था। टीम की पारी सिर्फ 140 रनों पर सिमट गई। सीरीज के पहले मैच को साउफ अफ्रीका ने 30 रनों से जीता था। यह रनों में भारतीय टीम की टेस्ट में सबसे बड़ी हार है। भारत अपने घर पर टेस्ट में सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। वहीं विश्व टेस्ट चैंपियन दक्षिण अफ्रीका नया इतिहास रच रहा है। उसने 25 साल बाद भारत में कोई टेस्ट सीरीज जीती है। पिछली बार साल 2000 में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने भारत में टेस्ट सीरीज जीती थी। वहीं दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी बार टेस्ट सीरीज में भारत को क्लीन स्वीप किया है। प्रोटियाज के खिलाफ भारत का शर्मनाक रिकॉर्ड जारी है। साल 2000 में दक्षिण अफ्रीका ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत का सूपड़ा साफ किया था। यानी दक्षिण अफ्रीका ने भारत में दो टेस्ट सीरीज जीती और दोनों में भारत का सूपड़ा साफ किया। प्रोटियाज टीम भारत को उसके घर में दो बार टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करने वाली पहली टीम बनी। ओवरऑल भारत तीन बार घर पर क्लीन स्वीप हुई है। दक्षिण अफ्रीका के अलावा न्यूजीलैंड ने पिछले साल ऐसा किया था। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत 1992-93 में हुई थी। तब से अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 17 द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज खेली जा चुकी हैं। इनमें से भारत ने सिर्फ चार सीरीज जीती हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका ने नौ बार बाजी मारी है। बाकी चार सीरीज ड्रॉ पर समाप्त हुईं। यह आंकड़े बताते हैं कि टेस्ट क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा भारी रहा है।