फिर टली सुनीता विलियम्स की धरती पर वापसी! चंद मिनटों पहले रोकी गई क्रू-10 की लॉन्चिंग, जानें क्या है वजह?

नई दिल्ली। 8 दिनों के मिशन पर गए अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर पिछले 9 महीनों से स्पेस में ही फंसे हैं। उनकी वापसी के मिशन को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। उनके धरती पर लौटने के लिए अभी और इंतजार करना पड़ सकता है, क्योंकि नासा ने फिर वापसी मिशन को एक बार फिर स्थगित कर दिया गया है। बता दें कि सुनीता विलियम्स अपने साथी अंतरिक्ष यात्री बुच विल्मोर के साथ 5 जून 2024 को बोइंग स्टारलाइनर से इंटरनेशनल स्पेस सेंटर यानी आईएसएस गई थीं। स्टारलाइनर में हीलियम लीक और अन्य तकनीकी गड़बड़ियों के बाद दोनों आईएसएस में ही फंस गए। बताया जा रहा है कि यह लंबी देरी बोइंग के स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान में आई तकनीकी खामियों के कारण हुई है। मिशन की लॉन्चिंग से कुछ घंटे पहले ही ग्राउंड सिस्टम में समस्या आने के कारण इसे रोकना पड़ा। नासा के प्रवक्ता डेरोल नेल के अनुसार समस्या हाइड्रोलिक सिस्टम में थी, जबकि रॉकेट और अंतरिक्ष यान पूरी तरह ठीक थे। इस तकनीकी बाधा ने मिशन को फिर से अनिश्चितता में डाल दिया है।
अब उनकी वापसी नासा-स्पेसएक्स क्रू-10 मिशन (SpaceX Crew-10 Mission) पर निर्भर करती है। इस मिशन के तहत फाल्कन 9 रॉकेट बुधवार को फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च किया जाना था, लेकिन देरी के कारण इसे फिर से शेड्यूल किया गया है। आईएसएस पर मौजूद क्रू-9 अंतरिक्ष यान तभी पृथ्वी पर लौट पाएगा, जब क्रू-10 वहां पहुंच जाएगा। इससे यह साफ है कि विलियम्स और विल्मोर को अभी और इंतजार करना पड़ सकता है। स्पेसएक्स के रॉकेट को केनेडी स्पेस सेंटर, केप कैनावेरल से शाम 7:48 बजे ईटी (2348 जीएमटी) पर लॉन्च किया जाना था। इस मिशन में चार अंतरिक्ष यात्री शामिल थे, जिनमें दो अमेरिकी, एक जापानी और एक रूसी अंतरिक्ष यात्री शामिल थे। हालांकि, तकनीकी कारणों के चलते यह प्रक्षेपण तय समय पर नहीं हो सका, जिससे अंतरिक्ष मिशन में और देरी हो गई। नासा ने पुष्टि की है कि अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर मौजूद बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स पूरी तरह सुरक्षित हैं। वे स्टेशन पर विभिन्न अनुसंधान कार्यों और रखरखाव में मदद कर रहे हैं। इस बीच, उनकी वापसी में लगातार हो रही देरी ने उनके परिवारों की चिंता बढ़ा दी है।