आईफा अवॉर्ड्स 2025ः जयपुर में मना सिल्वर जुबली समारोह! जुबिन नौटियाल ने रचा इतिहास

IIFA Awards 2025: Silver Jubilee celebrations held in Jaipur! Jubin Nautiyal creates history

जयपुर। फ़िल्म और संगीत की दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित मंच आईफा (इंटरनेशनल इंडियन फ़िल्म अकादमी अवॉर्ड्स) ने अपनी सिल्वर जुबली का भव्य जश्न राजस्थान की शान जयपुर में मनाया। सितारों से सजी इस रात में बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों और संगीतकारों ने समा बांध दिया। इस अवॉर्ड नाइट का सबसे भावुक क्षण रहा जब लोकप्रिय गायक जुबिन नौटियाल ने ‘दुआ’ (फिल्मः आर्टिकल 370) के लिए सर्वश्रेष्ठ प्लेबैक सिंगर (पुरुष) का अवॉर्ड अपने नाम किया। यह उनके करियर का दूसरा आईफा अवॉर्ड है, जिसने उनके गायकी के सफर को चार चांद लगा दिया। उनकी इस शानदार जीत पर उनके माता-पिता बेहद भावुक नजर आए, जो इस खास मौके पर जयपुर पहुंचे थे। अवॉर्ड लेते समय जुबिन ने कहा कि यह अवॉर्ड मेरे प्रशंसकों और मेरे परिवार के लिए है, जो हर कदम पर मेरा हौसला बढ़ाते हैं। बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर की कैटेगरी में बॉलीवुड के दिग्गज गायक अरिजीत सिंह, करण औजला, दिलजीत दोसांझ, मित्राज़ नॉमिनेट हुए। बता दें कि जुबिन की झोली में अनगिनत पुरस्कार हैं, वे दादा साहब फालके अवॉर्ड भी जीत चुके हैं और अब दूसरी बार आईफा अवॉर्ड जीतने पर उन्होंने इतिहास रचा है।