जश्न मनाइए: चैंपियन बना भारत... टीम इंडिया ने तीसरी बार जीता Champions Trophy का खिताब! लिया 25 साल पुराना बदला, उत्तराखण्ड में आतिशबाजी

Celebrate: India became champion... Team India won the Champions Trophy title for the third time! Took revenge of 25 years, fireworks in Uttarakhand

नई दिल्ली। टीम इंडिया ने आज एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए फाइनल मुकाबला अपने नाम कर लिया है। इस दौरान टीम इंडिया ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम को 4 विकेट से मात देने के साथ तीसरी बार इस ट्रॉफी को अपने नाम करने में सफलता हासिल की है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस खिताबी मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, जिसके बाद वह 50 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर 251 रनों का स्कोर बनाने में सफल रहे। वहीं टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को रोहित शर्मा और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी ने शानदार शुरुआत तो दी लेकिन इसके बाद अचानक विकेट गिरने से कीवी टीम ने मुकाबले में वापसी की। हालांकि अंत में केएल राहुल और हार्दिक पांड्या की जोड़ी ने संभलकर खेलते हुए टीम को जीत की तरफ लेकर जाने का काम किया, लेकिन हार्दिक जब भारतीय टीम को 11 रन जीत के लिए चाहिए थे तो उससे पहले 18 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद केएल राहुल ने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर 49 ओवर्स में भारतीय टीम को जीत दिलाकर वापस लौटे।

उत्तराखण्ड में मना जश्न, आतिशबाजी 
टीम इंडिया की जीत के साथ ही रविवार देर रात देश भर में जश्न मनाया जा रहा है। इस दौरान आतिशबाजी के साथ खुशी का इजहार करते हुए लोग एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं। जगह जगह पटाखे फूट रहे हैं। उत्तराखण्ड में भी जीत का जबरदस्त जश्न मनाया जा रहा है।