Good Morning India: पाकिस्तानी सेना को मिली बड़ी सफलता, 104 बंधकों को छुड़ाया और 16 आतंकी किए ढेर! अब सैटेलाइट से मिलेगा इंटरनेट, केजरीवाल पर FIR के आदेश

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की प्रमुख खबरों और कार्यक्रमों पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन खबरों से करते हैं जिनपर सभी की नजर रहेगी। आज देश का अंग्रेजी नाम INDIA से बदलकर भारत या हिंदुस्तान करने की मांग वाली याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। वहीं आज आप नेता अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह के खिलाफ मानहानि केस में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होगी। कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने याचिका लगाई है।
अब बड़ी खबरों पर नजर डालते हैं, पाकिस्तान ट्रेन हाईजैक मामले में पाक सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार को अशांत बलूचिस्तान प्रांत में संदिग्ध बलूच आतंकवादियों द्वारा ट्रेन में बंधक बनाए गए 104 यात्रियों को छुड़ा लिया और इस दौरान 16 आतंकवादियों को मार गिराया है। अन्य यात्रियों को भी मुक्त कराने का अभियान जारी है। बलूच और पाकिस्तानी सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हो रही है। पाकिस्तानी सुरक्षा अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
इधर दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर FIR के आदेश दिए हैं। केजरीवाल पर होर्डिंग्स लगवाने में जनता के पैसे के दुरुपयोग का आरोप है। कोर्ट ने 18 मार्च तक दिल्ली पुलिस से स्टेटस रिपोर्ट मांगी है। फिलहाल केजरीवाल पर शराब घोटाला केस में ED और CBI की ओर से FIR दर्ज है। वो दोनों ही मामलों में जमानत पर हैं।
उधर टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल जल्द ही देश में सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस लॉन्च करेही। कंपनी ने इसके लिए इलॉन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के साथ डील की है। समझौते के तहत, स्पेसएक्स और एयरटेल बिजनेसेस, शैक्षणिक संस्थानों और दूरदराज के क्षेत्रों में स्टारलिंक सर्विसेस देने के लिए मिलकर काम करेंगे। स्टारलिंक पूरी दुनिया में यूजर्स को हाई-स्पीड इंटरनेट देता है। उसके पास पृथ्वी की निचली कक्षा में 7 हजार से ज्यादा सैटेलाइट का दुनिया का सबसे बड़ा सैटेलाइट नेटवर्क है। स्टारलिंक इंटरनेट के जरिए स्ट्रीमिंग, ऑनलाइन गेमिंग, वीडियो कॉल आसानी से हो सकता है।
इधर राजस्थान हाईकोर्ट ने 13 साल की रेप पीड़ित को 27 हफ्ते 6 दिन (7 महीने) की प्रेग्नेंसी में अबॉर्ट कराने की अनुमति दी है। अदालत ने कहा कि 'अगर पीड़ित को डिलीवरी के लिए मजबूर किया गया तो उसे जीवनभर तकलीफ का सामना करना पड़ेगा। इसमें बच्चे के भरण-पोषण से लेकर अन्य मुद्दे भी शामिल हैं।
उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मॉरीशस दौरे के पहले दिन राष्ट्रपति धरम गोखूल से मुलाकात की। PM ने उन्हें गंगाजल और उनकी पत्नी को बनारसी साड़ी गिफ्ट दी। मोदी का स्वागत किया। मॉरीशस की महिलाओं ने पारंपरिक बिहारी गीत गाया। मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम ने उन्हें देश के सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान देने की घोषणा की। PM मोदी आज ‘मॉरीशस के 57वें नेशनल डे’ इवेंट में बतौर चीफ गेस्ट शामिल होंगे।
इधर बजट सत्र के दूसरे दिन राज्यसभा में कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर हंगामा हुआ। डिप्टी चेयरमैन हरिवंश ने दिग्विजय सिंह को बोलने के लिए कहा था, लेकिन खड़गे बीच में अपनी बात रखने लगे। इस पर डिप्टी चेयरमैन ने उन्हें टोका। जिसके बाद खड़गे ने कहा कि हम बोलने के लिए तैयार भी किए हैं और आपको क्या-क्या ठोकना है हम ठीक से ठोकेंगे, सरकार को भी ठोकेंगे।
उधर चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के बाद मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के महू शहर में हिंसा फैल गई थी। भारत की जीत के बाद जश्न मनाने निकले लोगों पर एक समुदाय की ओर से जमकर पथराव किया गया था और कई गाड़ियों और दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया था। अब इस मामले में पुलिस की कार्रवाई भी शुरू हो गई है। भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के बाद हुई हिंसा के मामले में दो लोगों पर रासुका लगाया गया है। आइए जानते है इस मामले के बारे में विस्तार से।
अब उत्तराखण्ड की खबरों की तरफ रुख करते हैं, प्रदेश के पर्वतीय जिलों में आज (बुधवार) हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में हल्की बारिश के आसार हैं। जबकि प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।
इधर देहरादून के रायपुर क्षेत्र के वाणी विहार में दिनदहाड़े तीन सशस्त्र बदमाशों ने एक जन सेवा केंद्र (सीएससी) में लूट को अंजाम दिया। तमंचों के बल पर बदमाश गल्ले में रखे साढ़े तीन लाख रुपये लूटकर ले गए। स्कूटर पर भागे बदमाशों का सीएससी संचालक ने पीछा भी किया, लेकिन बदमाश उनके स्कूटर को टक्कर मारकर भाग गए।
उधर उत्तराखंड निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर विशेष अभियान शुरू कर दिया है। इसके तहत 22 मार्च तक सभी पंचायतों के स्तर तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधन आदि का मौका दिया जाएगा।
इधर केदारनाथ हाईवे के जवाड़ी बाईपास पर बने पुल के एवरमेंट से लगे एप्रोच में निर्माण कार्य के चलते अचानक एप्रोच क्षतिग्रस्त हो गया। इससे पुल पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद हो गया है। जवाड़ी बाईपास से जाने वाले वाहनों की आवाजाही मुख्य बाजार से हो रही है। इससे यहां जाम की स्थिति पैदा हो रही है।