उत्तराखंड में 27 सितम्बर को होंगे छात्र संघ चुनाव! कुलपतियों की संयुक्त बैठक में हुआ निर्णय

उत्तराखंड में लंबे समय से छात्र राजनीति से जुड़े छात्रों और युवाओं का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। कुमाऊं विश्वविद्यालय, श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय और सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपतियों की संयुक्त बैठक में यह बड़ा निर्णय लिया गया कि आगामी 27 सितम्बर को प्रदेशभर में छात्र संघ चुनाव कराए जाएंगे।
बैठक में कुलपतियों ने छात्र संघ चुनावों को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने को लेकर विस्तृत चर्चा की। इसके साथ ही विश्वविद्यालय परिसरों में सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने और निष्पक्ष माहौल बनाए रखने के लिए प्रशासन से सहयोग लेने पर भी सहमति बनी। छात्र राजनीति को युवाओं की नेतृत्व क्षमता और लोकतांत्रिक मूल्यों के विकास से जोड़ते हुए कुलपतियों ने कहा कि यह चुनाव छात्रों को अपनी बात रखने का अवसर देंगे। गौरतलब है कि उत्तराखंड में छात्र संघ चुनावों का युवाओं के बीच हमेशा खास महत्व रहा है। न केवल छात्र, बल्कि सामाजिक और राजनीतिक हलकों की निगाहें भी इन चुनावों पर टिकी रहती हैं। यही कारण है कि तीनों विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह सुनिश्चित करने का संकल्प लिया है कि चुनाव में पारदर्शिता और निष्पक्षता हर स्तर पर बनी रहे। छात्र संघ चुनावों की घोषणा के बाद से ही प्रदेशभर के कॉलेज और विश्वविद्यालय परिसरों में छात्र संगठनों की सक्रियता बढ़ने लगी है। जगह-जगह बैठकों, रैलियों और पोस्टरबाजी का दौर शुरू हो गया है। छात्र नेता इसे युवाओं की आवाज और लोकतंत्र की जड़ें मजबूत करने का अहम जरिया बता रहे हैं। ऐसे में अब सबकी निगाहें 27 सितम्बर पर टिकी हैं, जब छात्र अपनी ताकत मतपेटियों के जरिए दिखाएंगे और विश्वविद्यालयों में नया छात्र नेतृत्व सामने आएगा।