बांग्लादेश में हालात भयावहः जेल पर हमला कर दंगाइयों ने छुड़ाए 500 कैदी! होटल में 8 को जिंदा जलाया, दिल्ली में बुलाई गयी सर्वदलीय बैठक
नई दिल्ली। पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। इधर बांग्लादेश की ताजा स्थिति पर भारत की राजधानी दिल्ली में बढ़ी हलचल देखने को मिल रही है। इस बीच सर्वदलीय बैठक बुलाई गयी है। बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू और विदेश मंत्री एस जयशंकर मौजूद हैं। इस दौरान विपक्ष दलों के बड़े नेता भी बैठक में भाग रहे हैं।
वहीं बांग्लादेश की बात करें तो खबर आ रही है कि आंदोलन के प्रमुख आयोजकों ने नोबेल पुरस्कार विजेता डॉ. मोहम्मद यूनुस को अंतरिम सरकार का मुख्य सलाहकार बनाने का प्रस्ताव दिया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में आंदोलन के प्रमुख समन्वयकों में से एक, नाहिद इस्लाम ने कहा कि वह पहले ही प्रोफेसर यूनुस से बात कर चुके हैं और उन्होंने देश की वर्तमान स्थिति को देखते हुए अपनी सहमति दे दी है।
उधर शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने और देश छोड़ने के बाद भी बांग्लादेश में हिंसा रुक नहीं रही है। अब उपद्रवी अल्पसंख्यक हिंदुओं, शेख हसीना और उनकी पार्टी आवामी लीग के समर्थकों और उनके प्रतिष्ठानों को निशाना बना रहे हैं। सोमवार को जेसोर में एक होटल में उपद्रवियों ने आग लगा दी गई, जिसमें आठ लोगों की जलकर मौत हो गई और 84 अन्य घायल हो गए।
बांग्लादेश के शेरपुर जिला जेल में उपद्रवियों ने धावा बोल दिया और करीब 500 कैदियों को जेल से भगाने में मदद की। सोमवार को कर्फ्यू के बीच लाठी-डंडों और हथियारों से लैस स्थानीय भीड़ ने जुलूस निकाला। इस दौरान भीड़ ने शहर के दमदमा-कालीगंज इलाके में स्थित डिस्ट्रिक्ट जेल पर धावा बोल दिया। उपद्रवियों ने जेल का गेट तोड़ दिया और आग लगा दी।