Awaaz24x7-government

ममता हुई शर्मसारः उत्तराखण्ड के बागेश्वर में झाड़ियों में मिली नवजात बच्ची! रोने की आवाज सुनकर भागे ग्रामीण, अस्पताल में कराई गई भर्ती

Mamta put to shame: Newborn baby girl found in the bushes in Bageshwar, Uttarakhand! Villagers ran away after hearing crying sounds, admitted to hospital

बागेश्वर। उत्तराखण्ड के बागेश्वर से ममता को शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है, यहां नगर पालिका क्षेत्र के ठाकुरद्वारा वार्ड में छह-सात दिन की बच्ची झांड़ियों में मिली है। झाड़ियों में बच्ची के मिलने की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि किसी ने बच्ची के रोने की आवाज सुनी, जिसके बाद स्थानीय लोग उसे उठाकर अपने घर ले आए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। 
जानकारी के अनुसार सोमवार को ठाकुरद्वारा वार्ड के नृसिंह मंदिर में पुजारी राकेश तिवारी पूजा करने गए थे। इसी दौरान उन्हें मंदिर के समीप की झाड़ियों से बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी। उन्होंने समीप ही बकरी चुगा रहे आनंद सिंह मेहरा को इसके बारे में बताया और वार्ड निवासी रमेश तिवारी को भी सूचित किया। सूचना पर रमेश तिवारी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद तीनों ने मिलकर झाड़ी में देखा तो वहां एक कट्टे के भीतर कपड़ों से लिपटी बच्ची मिली। जिसे घर लाने के बाद उन्होंने दूध पिलाया। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही कोतवाल कैलाश नेगी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बच्ची को जिला अस्पताल लेकर आए। अस्पताल में डॉ. दीपाली मकवाना ने बच्ची की जांच की। उन्होंने बताया कि बच्ची करीब छह-सात दिन की है। फिलहाल उसे भर्ती कराया गया है। इधर बच्ची के मिलने के बाद नगर में पूरे दिन चर्चाओं का बाजार गर्म रहा।