दोहरे हत्याकाण्ड का सनसनीखेज खुलासाः पागल प्रेमी ने भाई बहन को जलाया था जिंदा! कहता था- वो मेरी नहीं हुई तो किसी और की भी नहीं होगी

Sensational revelation of double murder: Mad lover burnt brother and sister alive! He used to say- If she is not mine then she will not be anyone else's

पटना। बिहार के जानीपुर थाना क्षेत्र के नदवा गांव में दो सगे भाई-बहनों की हत्या के मामले में एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है। इस मामले में पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने प्रेस वार्ता कर बताया कि हत्या की साजिश पहले से रची गई थी और इसके पीछे प्रेम-प्रसंग की गहरी कहानी छिपी थी। एसएसपी ने बताया कि इस दोहरे हत्याकांड की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी का गठन किया गया था। केस की जांच में सामने आया कि मुख्य आरोपी 19 वर्षीय शुभम कुमार और उसके सहयोगी 19 वर्षीय रोशन कुमार ने मिलकर इस दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस के मुताबिक हत्या की रात शुभम ने एक दुकान से बोतल में किरासन तेल खरीदा और अपने साथी रोशन कुमार के साथ सीधे वहां पहुंचा जहां दोनों भाई बहन अपने घर में मौजूद थे।

जब वह वहां पहुंचा, उस वक्त लड़की का भाई सो रहा था जबकि लड़की जाग रही थी। शुभम ने पहले भाई को ईंट से कुचलकर मार डाला और फिर लड़की की भी निर्ममता से हत्या कर दी और फिर किरासन तेल डालकर आग लगा दी। इसके बाद घर का दरवाजा बंद किया और दोनों वहां से फरार हो गए। बताया जाता है कि शुभम और मृतका लड़की के बीच स्कूल के समय से प्रेम संबंध था, लेकिन परिवार वालों की असहमति के कारण दोनों अलग हो गए थे। हाल ही में शुभम को यह पता चला कि लड़की किसी और के संपर्क में है, जिससे वह बुरी तरह आहत हुआ। इसी आक्रोश में शुभम ने रोशन के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई। शुभम की सोच थी कि अगर वह मेरी नहीं हो सकती, तो किसी और की भी नहीं होगी।