Awaaz24x7-government

सनसनीखेज वारदातः गाजियाबाद में किराया मांगने पर मकान मालकिन की हत्या! सूटकेस में पैक की लाश, पति-पत्नी गिरफ्तार

Sensational incident: Landlady murdered in Ghaziabad for demanding rent! Body packed in a suitcase, husband and wife arrested

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां किराये पर रह रहे दंपती ने मकान मालकिन की हत्या कर दी। बताया जाता है कि आरोपियों ने 5-6 महीने से किराया नहीं दिया था, जब मकान मालकिन ने तकादा किया तो उन्होंने उसे मौत के घाट उतार दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला गाजियाबाद के थाना नंदग्राम क्षेत्र स्थित ओरा काइमेरा सोसायटी का है। पुलिस को इस घटना की सूचना दिनांक 17 दिसंबर को मिली। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि उमेश शर्मा की पत्नी दीपशिखा शर्मा, निवासी एम-105, ओरा काइमेरा सोसायटी, राजनगर एक्सटेंशन, अपने दूसरे फ्लैट पर किराया लेने गई थीं। देर रात तक उनके घर न लौटने पर उनकी मेड को संदेह हुआ। पुलिस ने बताया कि संदेह के आधार पर मेड उस फ्लैट पर पहुंची, जहां तलाशी लेने पर एक लाल रंग के बैग में दीपशिखा शर्मा का शव बरामद किया गया। फ्लैट में किरायेदार अजय गुप्ता एवं आकृति गुप्ता रह रहे थे। पुलिस दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना नंदग्राम के राजनगर एक्सटेंशन की ओरा काई मोरा सोसाइटी में उमेश शर्मा के दो फ्लैट हैं, जिनमें से एक फ्लैट में वे खुद रहते हैं, जबकि दूसरा फ्लैट उन्होंने ट्रांसपोर्टर अजय गुप्ता और उनकी पत्नी आकृति गुप्ता को किराए पर दिया हुआ है। पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि पिछले 4 महीने से इस दंपती ने किराया नहीं दिया था। दीपशिखा शर्मा किराया मांगने गई थी संभवत इसी दौरान कोई विवाद हुआ और दंपती ने दीपशिखा की हत्या कर शव को सूटकेस में बंद कर बेड के नीचे छुपा दिया। हालांकि वह उनके शव को ठिकाने नहीं लगा पाए।